नया सबेरा नेटवर्क
खेलकूद से बच्चों का होता है शारीरिक और मानसिक विकास- आलोक गुप्ता
मुगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुगराबादशाहपुर कस्बे में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने फीता काटकर किया। जिसमें विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन छात्र-छात्राओं द्वारा लंबी दौड़, लंबी कूद, रस्साकशी ,व कबड्डी में चार हाउस जिसमें रेट ग्रीन एलो व ब्लू हाउस ने हिस्सा लिया। रस्साकशी प्रतियोगिता लड़कियों में ग्रीन हाउस व ब्लू प्रथम तथा लड़कों में ब्लू व रेड हाउस प्रथम, रेस प्रतियोगिता लड़कों में रुपेश पटेल प्रथम व नितिन पटेल द्वितीय, तथा लड़कियों में गौरी प्रथम व निधि मिश्रा द्वितीय, लंबी कूद प्रतियोगिता लड़कों में रेड हाउस की खुशी दुबे प्रथम व एलो हाउस की खुशी यादव द्वितीय तथा लड़कियों में रेड हाउस की अनमोल यादव प्रथम व ब्लू हाउस की एस राज द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल के पूर्व में विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य एससी तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित तथा झंडारोहण करके खेल की शुरुआत किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से खेलकूद प्रतियोगिताओं का होना जरूरी है। इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों ने अपनी-अपनी रुचि के मुताबिक विभिन्न खेलों में भाग लिया। बच्चों की रस्साकशी आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं के महत्व की जानकारी दी। रेफरी रंजीत व नीरज सर तथा संचालन कमलेश मिश्रा व अभिषेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर नेहा सिंह, आनंद कुमार, अमित कुमार, राहुल सिंह व शुभा मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ne7Kxa
Tags
recent