नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने 3 शातिर अपराधियों को अवैध पिस्टल व तमंचा के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुदकमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज दुर्गेश्वर मिश्र अपने हमराहियों के साथ गुरुवार की सांय क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर अर्गुपुर मोड़ बड़ागांव के समीप से 3 शातिर अपराधी यशवीर सिंह उर्फ यश निवासी सुरिस थाना शाहगंज, अभय सिंह निवासी गुवावा जमालपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर एवं विवेक यादव निवासी अर्गूपुर खुर्द थाना शाहगंज को गिरफ्तार किया जो नव वर्ष के अवसर पर आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे। अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर, दो जिंदा कारतूस 32 बोर, दो तमंचा 315 बोर व चार जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुदकमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38MdYis
Tags
recent