- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी (बीरीबारी) में दिया मरीजों को फल फूल व पौष्टिक आहार
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मातृशक्ति ही सभी प्राणियों की सर्वोपरी शक्ति है इसे सभी को सम्मान करना चाहिए। उक्त बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी जौनपुर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अंजना श्रीवास्तव द्वारा कही गई। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया और उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त किया।
बताते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी जौनपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची डॉ. अंजना श्रीवास्तव क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र महिला मोर्चा भाजपा व निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड लखनऊ ने अस्पताल में उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर माह की 9 तारीख को सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को विशेष एवं एएनसी सेवाएं मुफ्त दे रही हैं जिससे गरीब और निर्धन महिलाएं अपने नजदीकी अस्पताल में ही निःशुल्क सुविधा उपलब्ध हो सके यदि कोई भी किसी भी प्रकार का शुल्क की मांग करता है तो वह मेरे मोबाइल पर संपर्क करके उनकी शिकायत कर सकती हैं जिस पर स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने बताया कि मातृशक्ति सर्वोपरि शक्ति है जिसके सामने सभी नतमस्तक होते हैं। कार्यक्रम के बाद डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास पहुंची उनका हालचाल जाना तथा उन्हें पौष्टिक आहार वितरण किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके वर्मा सहित कई डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38pRGnD
Tags
recent