Adsense

जकार्ता से उड़ान भरने के बाद बोइंग विमान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी | #NayaSaberaNetwork

जकार्ता :  इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद शनिवार को श्रीविजय एयर के जेट यात्री विमान का संपर्क हवाई यातायात नियंत्रक से टूट गया। घरेलू उड़ान भर रहे इस विमान में 62 लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
जकार्ता से उड़ान भरने के बाद बोइंग विमान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी | #NayaSaberaNetwork

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता अदिता इरावती ने कहा कि बोइंग 737-500 विमान ने दोपहर करीब 1:56 बजे जकार्ता से उड़ान भरी और अपराह्न करीब 2:40 बजे इसका संपर्क नियंत्रण टावर से टूट गया। इंडोनेशिया की अधिकारियों ने एक बोइंग 737-500 'क्लासिक' विमान के लोकेशन कन्फर्म करने के लिए खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है, जिसने जकार्ता से पोंटियानक तक के लिए उड़ान भरा था। श्रीविजय एयर एसजे 182 बोइंग 737-500 जहाज है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीके-सीएलसी (एमएसएन 27323) है। 
एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विमान ने जकार्ता से पोंटियनाक के लिए उड़ान भरी थी जो इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप स्थत पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी है। इस उड़ान की अवधि करीब 90 मिनट थी। इस विमान पर 56 यात्रियों के अलावा चालक दल के छह सदस्य सवार थे। 
इरावती ने एक बयान में कहा, ''राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर लापता विमान की तलाश की जा रही है।'' जकार्ता से पोंटियनाक जाने वाले विमान की अधिकतर यात्रा जावा समुद्र के ऊपर से ही गुजरती है। अब तक लापता विमान के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, श्रीविजय एयर जहाज के जकार्ता के सोएकरनोहाट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चार मिनट के भीतर एक मिनट से भी कम समय में 10,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर जाने के बाद संपर्क टूट गया। इस मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।  यह विमान 26 साल पुराना था और मई 1994 में पहली उड़ान भरी थी. 
फाइटर रडार 24 ट्वीटर हैंडल से लापता विमान के बारे में ट्वीट किया गया कि हमें इंडोनेशिया में एक लापता बोइंग 737-500 विमान की रिपोर्ट पर नजर बनाए हुए हैं। हमें जल्द ही और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
फाइटर रडार 24 ने कहा कि हम जहाज एसजे 182 के लिए ग्रेनुलर एडीएस-बी डेटा डाउनलोड और प्रोसेसिंग कर रहे हैं। हम अगले घंटों में डेटा प्रकाशित करेंगे। 

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जिला महिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर की अध्यक्ष डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की तरफ से देशवासियों को नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3s6EonT

Post a Comment

0 Comments