Adsense

धर्मापुर ब्लाक के पिलखिनी गांव में विधायक ने लगायी चौपाल | #NayaSaberaNetwork

फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के पिलखिनी गांव में सोमवार को जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने का निर्देश दिया। विधायक ने कई लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किया।
विधायक ने राशन कार्ड के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव, पेंशन के लिए एडीओ समाज कल्याण नमन राय, आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज कुमार और बिजली समस्या के निदान के लिए बिजली विभाग के एसडीओ मैनेजर प्रसाद को गांव में 30 जनवरी को कैम्प लगाकर सभी समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया।
अध्यक्षता बीडीओ शकुंतला सिंह व संचालन एडीओ ब्रह्मजीत सिंह ने किया। प्रधानपति शैलेन्द्र कुमार ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के विनय सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह, राहुल सिंह, गुड्डू सिंह, जेई अनिल गुप्त, सेक्रेटरी राजेश यादव, फूलचंद कन्नौजिया, अरविंद यादव आदि रहे।


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2KvRUAE

Post a Comment

0 Comments