तीन किशोरियों को पुलिस ने नोयडा से बरामद किया | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
फिल्मी दुनिया में काम करने के लिए घर से मुंबई के लिए भागी थी
एसपी ने दोनों टीमों को दस हजार का दिया इनाम
मोबाइल चलाने वाले बच्चों पर ध्यान दे अभिभावक
जौनपुर। फिल्मी दुनियां में अपना भविष्य सवारने के लिए घर छोड़कर मुबंई के निकली तीन किशोरियों को पुलिस ने नोयडा पुलिस की मदद से सकुशल बरामद होने के बाद जिले की पुलिस ने राहत की सांस लिया है। एसपी ने आज एक प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारो को बताया कि मात्र दस घंटे के भीतर हमारी खुटहन थाने की पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल किया है। उन्होने दोनो टीमों की पीठ थपथपाते हुए दस हजार इनाम देने का ऐलान किया है। 
एसपी ने प्रेस के माध्यम से अभिभावको से अपील की है कि यदि आप सभी इस तकनीकी युग में अपने बच्चों को तकनीकी उपकरण दे रहे हैं लेकिन इस बात का जरूर ध्यान दें आपका बच्चा कैसा प्रयोग कर रहा है। अभिभावक के लिए बहुत जरूरी है कि बच्चों से संपर्क बनाकर रखें उनसे जाने वह क्या सोच रहे हैं, उनके दिमाग में क्या चल रहा है, साथ ही साथ बच्चों से अपील है कि आप सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सतर्क रहें, सोशल मीडिया के माध्यम से यदि कोई व्यक्ति आपसे सम्पर्क कर आपको कहीं बुलाता है तो इसकी सूचना अपने अभिभावक को अवश्य दें और सतर्क रहें कहीं आपको किसी ट्रैप में तो नहीं फंसाया जा रहा है, कोई भी अपराधी आप का गलत इस्तेमाल कर सकता है, गलत कार्यों में लगा सकता है, आपको किसी जगह बुलाने वाले व्यक्ति की मंशा गलत हो सकती है ऐसे में आप किसी अपराध का शिकार बन सकते हैं। बच्चें उनके मन में क्या चल रहा है उसको अपने अभिभावक से अवश्य बताएं। अभिभावक इस बात का अवश्य ध्यान दें कि आपका बच्चा मोबाइल का उपयोग किस तरह कर रहा है, सोशल साइट पर क्या कर रहा है, उसका प्रयोग कैसे कर रहा है।
मामलूम हो कि  खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव के सामान्य परिवार की तीन किशोरियां कक्षा आठ में साथ पढ़ती हैं। यह पढ़ाई में भले ही कमजोर हैं, लेकिन विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। नृत्य, गायन के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी इनकी रूचि है। ऐसे में फिल्में और धारावाहिक देख-देख इनके मन में भी रूपहले पर्दे पर छा जाने का ख्वाब सज गया। तीनों अक्सर इसी मुद्दे पर बात करतीं कि कैसे मायानगरी मुंबई पहुंचा जाय और फिल्मों और टीवी सीरियल में भाग्य आजमाया जाए। मन में उठती उमंगें ज्यादा हिलोरे मारने लगीं तो तीनों ने मंगलवार को घर से विद्यालय जाने की बात कहकर निकल गर्इं। यह तो संयोग अच्छा रहा कि इनमें से एक के पास मोबाइल फोन था, जिससे लोकेशन मिलने के बाद एसपी राज करन नय्यर ने सक्रियता दिखाई और तीनों सकुशल मिल गर्इं।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जिला महिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर की अध्यक्ष डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की तरफ से देशवासियों को नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3skV0IR
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534