नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। इन दिनों देश में कोरोना टीकाकरण चल रहा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के करंजाकला स्वास्थ्य केंद्र में एक नर्स कोरोना टीका लगते ही बेहोश हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आज कुल मिलाकर 181 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी और आगनबाडी कार्यकर्ता को टीका लगाया गया।
जानकारी के मुताबिक कोरोना के टीकाकरण के लिए 2 बूथ बनाए गए थे, एक बूथ पर डॉ. विशाल सिंह यादव और दूसरे बूथ पर फार्मासिस्ट सत्य लाल यादव की देखरेख में टीकाकरण किया गया. इस दौरान एक स्टाफ नर्स को टीका लगते ही वह घबराकर बेहोश हो गई. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने एम्बुलेंस से जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। बाद में उसकी हालत में सुधार आई। जानकारी के अनुसार कोविड-19 का टीका करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया जा रहा था, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विशाल सिंह, फार्मासिस्ट सत्यलाल यादव समेत सभी स्टाफ और आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता और नर्स को टीका लगाया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ovCIRT
0 Comments