नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मुंबई एनएसयूआई के युवा नेता निखिल रूपारेल के तरफ से आज खार बेस्ट खार डांडा. प्यारी नगर मैं हल्दी कुमकुम का शानदार आयोजन निखिल रूपारेल के तरफ से किया गया। इस मौके पर हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम में महिलाओं को प्रमुख अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्धकी के हाथों साड़ी व बर्तन वितरित किया गया। इस मौके पर निखिल रूपारेल बाबा सिद्धकी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष समीर मौर्या जिला सचिव इब्राहिम शैख जिला सचिव जुनेद बारूद गर जिला सचिव आकाश पाल. तुकाराम जाधव सोनी सुगदरें। प्रतिमा आयकर प्रतिभा चंद्रकर सागर गोगावले। विशाल भीलारे. के साथ-साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बाबा सिद्धकी ने निखिल रूपारेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुंबई शहर में पहली बार एनएसयूआई के तरफ से इस तरह का शानदार। हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम निखिल रूपारेल के तरफ से किया गया है हमें विश्वास है निखिल रूपारेल के नेतृत्व में मुंबई में एनएसयूआई मजबूत होगी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आने वाले समय में ऐसे अच्छे-अच्छे कार्यक्रम समाज में लोगों के मदद के लिए करते रहेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39uEv5e
Tags
recent