नया सबेरा नेटवर्क
मीरा-भायंदर: वर्ष 2000 कोरोना संक्रमण के झंझावातों से जूझते हुए बीता। इस दौरान न सिर्फ चिकित्सकों ने अपितु स्वास्थ्य कर्मियों, शासन-प्रशासन ने समूची ईमानदारी से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए लाखों-करोड़ों देशवासियों की जान की हिफाजत की। ऐसे ही कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का सत्कार सुप्रीम टीम एवं उत्थान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मीरा-भायंदर मनपा द्वारा संचालित अप्पा साहेब धर्माधिकारी कोविड सेंटर में कॉरोना योद्धा सम्मान का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमबीएमसी के कोविड हेड डॉ बालनाथ चकोर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय मौजूद थे। इस अवसर पर सुप्रीम टीम के ब्यूरो चीफ तथा श्रमजीवी कामगार संगठना के भारतरत्न इंदिरा गांधी अस्पताल के यूनिट प्रमुख प्रवीण राय के नेतृत्व में एमबीएमसी के साथ मिलकर कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ने वाले ओम साईं आरोग्य केयर के डा फुरकान शेख, डॉ गौतम, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ पुजारी समेत तमाम चिकित्सकों, नर्सों, फार्मासिस्टों, सफाई तथा सुरक्षा कर्मियों का कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सुप्रीम टीम के ब्यूरो चीफ प्रवीण राय, कार्यकारी संपादक विनोद श्रीवास्तव, संपादक रितेश तिवारी, विवेक चौबे, महेंद्र सेनगांवकर, उत्थान फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष कल्पना शिंदे, वीडियो एडिटर राहुल विश्वकर्मा, संवाददाता सुनील कनौजिया, पत्रकार महेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार सतीश साटम, सुनील तिवारी, अभिनंदन चव्हाण समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39r39nq
Tags
recent