नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: महाराष्ट्र पुलिस की खुफ़िया शाखा राज्य गुप्तवार्ता विभाग में कार्यरत राकेश गोरख जाधव की उनकी राज्य खुफ़िया सेवा एवं मोस्ट इंटेलीजेंस को देखते हुवे इंटेलिजेंस अधिकारी से वरिष्ठ इंटेलीजेंस अधिकारी के रूप में पदोन्नति दी गई है। क़ाबिल व होनहार इंटेलीजेंस अधिकारी राकेश जाधव का राजस्व व पुलिस विभाग में उनके द्वारा किये गए खुफ़िया सेवाओं के चलते बहोत नाम है। उन्हें विभाग द्वारा कई बार विशेष कार्यों के लिए पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया है। उनके द्वारा किए गए कार्यों में बड़ी ही ईमानदारी, सूझ-बूझ एवं कर्तव्यपरायणता के चलते पुलिस विभाग एवं खुफ़िया विभाग में वे सम्मान के पात्र बने हैं। इस अवसर पर मीरा-भायंदर के संपादकों की संस्था ' मीरा; भायंदर एडिटर एसोशिएशन ' के महासचिव सुभाष पांडेय ने हाल ही में पदोन्नति होनेवाले इंटेलीजेंस ऑफिसर राकेश गोरख जाधव को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3r7R7oW
Tags
recent