नया सबेरा नेटवर्क
मीरा-भायंदर: शिवसेना के मीरा-भायंदर शहर संगठक तथा नाना नानी सुलभ जीवन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सलमान हाशमी की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर मीरारोड पूर्व के प्रभाग क्रमांक 9 के सभी विद्यार्थियों को लांग-बुक वितरण अभियान की शुरूआत की गई है। सलमान हाशमी ने बताया कि प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन उनके जनसंपर्क कार्यालय में ही किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते प्रभाग के सभी विद्यार्थियों के घर-घर लांग-बुक वितरण का कार्य किया जा रहा है।
शिवसेना सांसद राजन विचारे, विधायक प्रताप सरनाईक, गीता भरत जैन, जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे, महिला जिला प्रमुख स्नेहल कल्सारिया, मनपा विरोधी पक्ष नेता प्रवीण पाटिल के मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस के पर्व पर इस मुहिम का शुभारंभ प्रभाग के गंगा कांप्लेक्स में हुई। शनिवार को भी नीलम पार्क के बाद संघवी कांप्लेक्स के संघवी पर्ल्स, संघवी अमराल्ड तथा संघवी मार्बल टावर की छह बिल्डिंगों में सलमान हाशमी की ओर से घर-घर लांग-बुक का वितरण किया गया। सलमान हाशमी के इस जनसेवी कार्यों की सर्वत्र सराहना हो रही है। खास तौर पर नौनिहाल विद्यार्थियों में भारी खुशी देखी जा रही है। इस अवसर पर हाऊसिंग सोसायटियों के पदाधिकारियों समेत बच्चों, अभिभावकों तथा बड़ी तादाद में शिवसैनिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39wnCan
Tags
recent