नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज द्वारा दिलीप सिंह की अध्यक्षता में राधा गुप्ता की पुण्यतिथि पर प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धों को भोजन कराया गया। क्लब के सदस्यों द्वारा इस तरह के सेवाभाव से बुजुर्गों को खाना खिलाने से वे प्रसन्न दिखे। संस्थापक/अध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के सेवा कार्य होते रहते हैं। असहायों व वृद्धजनों को भोजन कराने से ज्यादा अच्छा मानवता कि सेवा का और कोई कार्य हो ही नहीं सकता। संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि इसी तरह के और भी सेवा कार्य समय-समय पर यहाँ पर होते रहेंगे और वृद्धाश्रम के वृद्धजनों की समस्याओं को सुनते हुये उसे दूर करने का पूरा भरोसा भी दिलाया। सर्वेश गुप्ता ने कहा कि वृद्धजनों को भोजन कराना पूण्य का कार्य होता है। आलोक सेठ ने कहा कि हमें अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगाँठ, माता पिता की पुण्यतिथि या इस तरह के कार्यक्रम वृद्धाश्रम, अनाथालय या विकलांगों के साथ उनके बीच में करना चाहिए। इस अवसर पर सर्वेश जायसवाल, विष्णु सहाय, चंद्रशेखर जायसवाल, संजय बैंकर, प्रदीप सिंह, जयकिशन साहू, धर्मेन्द्र सेठ, अभिषेक गुप्ता, हसन अब्बास, रौनक गुप्ता, जगदीश चंद्र मौर्य, मनीषदेव, नीरज सिंह, दिलीप जायसवाल, मनीष मौर्य, अतुल चतुर्वेदी, दीपक साहू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक राजीव गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2X5rmZH
Tags
recent