नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने गौरव सेठ की अध्यक्षता और वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोविन्ददेव मिश्रा के निर्देशानुसार कोतवाली परिसर में कम्बल वितरण का आयोजन किया जहां सैकड़ों जरुरतमंदों और होमगार्डों को कम्बल दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दुबे ने जेसीआई द्वारा इस कार्य की सराहना करते हुये कहा कि जरुरतमंदों में कम्बल वितरण का यह कार्य बहुत ही पुनीत है। इस भीषण ठण्ड में इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगा। मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि वर्ष का आगाज ऐसा है तो अंजाम निश्चित ही बहुत शानदार होगा। पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि जेसीआई संस्था मानवता कि सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल और निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ इस कार्य की प्रशंसा करते हुये कहा कि मानवता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष अग्रहरि, कोषाध्यक्ष भारत सेठ, उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, हफीज शाह, डा. प्रशांत दिवेदी, मनीष तिवारी, रमेश श्रीवास्तव, संतोष मेडिकल, शनि सेठ, रामकृपाल जायसवाल, प्रदीप सिंह, चित्रगुप्त वाचस्पति, संदीप जायसवाल, आरिफ अंसारी, राकेश सोनी, अजय गुप्ता, राजेश्वर मिश्रा, जेजे चेयरमैन अनुभव सेठ सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। अन्त में कार्यक्रम निदेशक हर्षित अग्रवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b3AnKU
Tags
recent