नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के रसायन विभाग के शिक्षक डा. अमरेंद्र सिंह को इंटरनेशनल सोसायटी फॉर नैनो साइंस, चेन्नई द्वारा फेलोशिप प्रदान की गई है। इंटरनेशनल सोसायटी फॉर नैनोसाइंस द्वारा भारत में डा. अमरेंद्र सिंह का चयन उनके द्वारा किए गए शैक्षणिक एवं शोध कार्यों को देखते हुए किया गया है। डा. सिंह के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिकाओं में 55 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इसके साथ ही 5 पुस्तकें भी प्रकाशित है। इस उपलब्धि पर डा. अमरेंद्र सिंह को प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. एके श्रीवास्तव, डा. राजकुमार, डा. संतोष कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oiCT3A
Tags
recent