नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रातः भ्रमण के लिए शाही किला को खुलवाने में सफल प्रयास करने के लिए जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल को मार्निंग वॉकर के साथ व्यापारियों ने माला पहनाकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, समाजसेवी घनश्याम साहू, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, व्यापार मंडल संरक्षक राजदेव यादव, समाजसेवी श्याम मोहन अग्रवाल, मॉर्निंग वॉकर क्लब के निखिलेश सिंह, आशीष गुप्ता, अवनींद्र तिवारी, रवि अग्रहरी, शशांक सिंह, सर्वेश जायसवाल, अजीत सोनकर, विवेक सिंह, डा. विकास रस्तोगी, राजेंद्र खत्री, संजय बैंकर, सरदार रंजीत सिंह, अश्विनी श्रीवास्तव, राजीव साहू, सरदार मनमोहन सिंह, रोसी सोनकर, देवेश श्रीवास्तव, निशाकांत द्विवेदी, मनीषदेव, दिलीप सिंह, सुनील जायसवाल, रामजी अग्रहरि, प्रदीप सिंह, मोहम्मद अली, अजय देवा, मोहम्मद अली, इरशाद सहित अन्य ने माल्यार्पण करके श्री जायसवाल का स्वागत किया। इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि सभी व्यापारियों के लिए खुशी की बात है कि उत्तरी क्षेत्र में मात्र एक ही प्रदूषण रहित स्थान था जहां पर लोग प्रातः भ्रमण के लिए जाया करते थे। हम लोगों की समस्याएं जिलाधिकारी ने समझाजिन्होंने प्रातः सूर्योदय के समय किले को खोलने का आदेश दे दिया। श्री जायसवाल ने बताया कि साढ़े 8 के बाद प्रातः भ्रमण के लिए प्रवेश नहीं मिलेगी। वहीं 9 बजे तक सभी लोग किले से बाहर निकल आयेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38Xqxri
Tags
recent