नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: स्वच्छ भारत मिशन के विशेष कार्यकारी अधिकारी (एसईओ) सुभाष दलवी को कोरोना संक्रमण काल में अपने जीवन की परवाह न करते हुए दूसरे लोगों की जान बचाने के लिए कोरोना योद्धा पुरस्कार से अलंकृत किया गया है। दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने कोरोना योद्धा पुरस्कार की ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर केशव सृष्टि संस्था के अध्यक्ष एस एस गुप्ता, तथा पुरस्कार चयन स मिति की अध्यक्ष श्रीमती हेमा भटवाडकर भी उपस्थित रहे। पुरस्कार पाने के बाद सुभाष दलवी ने कहा कि मानवता के प्रति उनकी सेवाएं हमेशा बरकरार रहेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3a5qzhw
Tags
recent