नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: मुंबई के सुप्रसिद्ध समाजसेवी, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन एवं परोपकार, मुंबई के ट्रस्टी बजरंगलाल तापड़िया ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये का योगदान दिया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के नाम से उक्त राशि का चेक उन्होंने संघ चालक श्री हरदयालजी को प्रदान किया। इस अवसर पर रामावतार श्रॉफ, विजेन्द्रजी एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। गौरतलब हो कि तापड़िया परिवार अपनी दानवीरता के लिए प्रख्यात रहा है। कितने ही सेवा प्रकल्प इस परिवार के अवदान से अनवरत समाजहित के कार्यों में अग्रणी हैं। समाजसेवी एवं उद्योगपति बजरंग तापड़िया ने कहा कि प्रभु श्रीराम इस देश के जनमानस के मन-प्राण में बसे हैं। सदियों के संघर्ष के प्रश्चात् मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ होने से पूरा देश गौरव महसूस कर रहा है। उनकी जन्मभूमि पर भव्यतम और दिव्यतम मंदिर बनें, इसी भावना से तापड़िया परिवार ने उदारतापूर्वक यह योगदान दिया, ताकि और लोग भी प्रेरित होकर मंदिर निर्माण कार्य में सहायक बनें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39d49eV
Tags
recent