नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के तिलकधारी महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य के रूप में महाविद्यालय के बी0एड0 विभागाध्यक्ष डा. समर बहादुर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के उपरांत डा. सिंह ने कहा कि उनका मुख्य कर्तव्य यही है कि महाविद्यालय में अनुशासन के साथ पठन-पाठन का कार्य सम्पन्न हो। विदित हो कि डा. सिंह 1988 में महाविद्यालय में बीएड विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हुए। उसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक में कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे। वर्तमान में डा.सिंह डीन शिक्षा संकाय, डायरेक्टर पीएचडी सेल पूर्वांचल विश्वविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n6GikN
Tags
recent