नया सबेरा नेटवर्क
डोभी, जौनपुर। सफल पुरातन छात्रों को उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय में सम्मानित किए जाने की अनोखी पहला रंग ला रही है। इस कड़ी में नववर्ष 2021 के पहले ही दिन 1 जनवरी को डोभी के हरिहरपुर में दूसरी बार पुरातन छात्रों को शाल व प्रसस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिहरपुर कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा यह अनोखी पहल उन सफल छात्रों को उनके प्राथमिक विद्यालय से पुनः जोड़ने का एक प्रयास है। इस कड़ी में हर महीने सफल पुरातन छात्रों को सम्मानित किया जारहा हैं। इस कड़ी में यह दूसरा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। सम्मानित किए गये छात्रों में डोभी के प्रमुख व्यवसायी लालजी बरनवाल ने विद्यालय में अभिलेखों के रख रखाव हेतु लोहे की आलमारी देनें की घोषणा की । अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को चाहिए कि वें अपने बच्चों को परिषदिय विद्यालय में दाखिला दिलाए जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास कि नींव डाली जाती है। निजी स्कूलों के प्रति आगाह करते हुए ,बताया कि बाहरी चकाचौंध, महंगी फीस और ऊंची इमारतें आप के बच्चों को सफलता नहीं दिला सकती। स्वामी विवेकानंद, गांधी जी, ईश्वरचंद विद्यासागर, सर्वपल्ली राधाकृष्णन व एपीजे अब्दुल कलाम की प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूलों में हुयी थी। ग्राम प्रधान शिवबालक यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पुराने छात्रों की सफलता वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणास्पद बनें तो इस आयोजन का मकसद सफल हो जाएगा। जिस स्कूल में प्राथमिक शिक्षा मिली, उसी स्कूल में सम्मानित किया जाना गर्व की बात है। यह सौभाग्य सभी लोगों को नहीं मिलता। योगी सरकार प्राथमिक विद्यालयों को हर स्तर पर आधुनिक एवं उच्चस्तरीय बनाना चाहती है। सम्मानित होने वाले पुराने छात्रों के अतिरिक्त विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूमा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अगनू प्रजापति, प्रधानाध्यापक अशोक सिंह, सूर्यभूषण पाण्डेय, ठाकुर प्रसाद, विनय सिंह, चंद्रभूषण, मंगला, महेंद्र, उदय पाण्डेय सहित गांव के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2X10Y30
0 Comments