नया सबेरा नेटवर्क
चालक की घटनास्थल पर हुई मौत एक सवार हुआ घायल
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगज रोड पर स्थित रायपुर के निकट बीती सोमवार की रात्रि 2 बजे अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के बाद सड़क के किनारे खड्डे में पलट गयी जिससे कार चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी जबकि कार में सवार एक अन्य युवक घायल हो गया । बताते है कि बेरमाव गाँव निवासी 42 वर्षीय कार चालक गिरजाशंकर तिवारी पुत्र त्रयम्बक तिवारी प्रयागराज से कौड़ी थाना सरायममरेज प्रयागराज निवासी 22 वर्षीय सनी पुत्र अमृतलाल को बैठाकर सुजानगज के लिए रवाना हुए दोनो शराब के नशे में थे । जैसे ही सुजानगंज रोड पर रायपुर के निकट पहुचे थे कि चालक द्वारा ब्रेकर पर कार का ब्रेक मारते ही कार हवा में उड़ती हुई पेड़ से टकरा कर सड़क के किनारे खड्डे में पलट गयी जिससे चालक गिरजाशंकर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि कार में सवार सनी बाल बाल बच गया सनी को हल्की चोट आयी । ग्रामीण तत्काल पुलिस को जानकारी देते हुए कार से चालक को निका ने लगे इतने में 108 एम्बुलेन्स के साथ थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर ओमनारायण सिंह मौके पर पहुँच कर चालक और सवार दोनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया जहाँ पर चिकिसाधिकारी ने चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि सवार सनी का
इलाज चल रहा है । पुलिस शव का पंचनामा कराकर अन्त्य परीक्षण के लिए जौनपुर भेज दिया । घटना की सूचना मिलते ही चालक गिरजाशंकर के परिजन मौके पर पहुच गए ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2MA9rs0
Tags
recent