नया सबेरा नेटवर्क
नालासोपारा। कहते हैं कि मां के कदमों के नीचे जन्नत होती है। मां का स्थान सर्वोपरि माना गया है। मां के प्रति अटूट श्रद्धा तथा सम्मान की भावना के साथ नालासोपारा के जाने-माने दुबे परिवार ने दो जनवरी को नालासोपारा पूर्व स्थित दुबे इस्टेट में नवनिर्मित " मंगाओ मार्ट " का उद्घाटन किसी बड़े नेता या उद्योगपति से न करा कर , अपनी माता श्रीमती भगवती नर्सिंग दुबे के शुभ हस्तों कराया। नवनिर्मित आलीशान मार्ट के उद्घाटन समारोह में श्रीमती भगवती दुबे के चारो सुपुत्र नरेश दुबे, डॉ. ओम प्रकाश दुबे, जय प्रकाश दुबे तथा श्यामसुंदर दुबे उपस्थित थे। परिवार के अन्य सदस्यों में अवधेश दुबे ,शैलेश दुबे ,नवीन दुबे ,अमित दुबे ,विशाल, नवनीत ,मानव ,डॉ अनुज दुबे, आशा दुबे तथा उषा दुबे उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b5IjeJ
Tags
recent