नया सबेरा नेटवर्क
नौपेड़वां,जौनपुर। धनियामऊ स्व. विभूति नारायण सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 अगरौरा का उद्घाटन भाजपा नेता विनय सिंह द्वारा किया गया।उद्घाटन मैच सुजियामऊ एवं पैंथर नौपेड़वां के बीच खेला गया पैंथर ने निर्धारित ओवरो में 64 रन बनाये सुजियामऊ ने 5 ओवर में मैच जीत लिया, भीम को man of the मैच घोषित किया गया इस अवसर पर उधोगपति अशोक सिंह मनोज यादव बेलापार पांडव दुबे, नन्हे मिश्र, धर्मेंद्र उपाध्याय किशन सिंह वैभव, अतुल, इशू शिशिर, अंकित पाठक, प्रिंस सिंह विक्की सिंह, आशीष सिंह, अमित पाठक उपस्थित रहें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ps5SCK
0 Comments