नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शिवसेना प्रमुख और हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे जी की जयंती प्रतापगंज में स्थित बजरंग बली मंदिर में युवा शिवसेना जिला प्रमुख राजेश यादव के नेतृत्व में धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर उपस्थित शिवसैनिको ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे अपने पूरे जीवनकाल में राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे तथा वे राष्ट्र की लड़ाई में हमेशा आगे रहे। जिस समय अमरनाथ यात्रा रोकने की कोशिश की गई थी, उस समय बाला साहेब ठाकरे एक ऐसे हिन्दूवारी विचाराधारा के व्यक्तित्व थे जिन्होंने आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा नहीं तो हज यात्रा भी नहीं होगी। ऐसे महापुरुष को भारत सरकार की तरफ से भारत रत्न सम्मानित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद महाराज जी, शिवसेना नेता विक्की सिंह, अभिषेक सिंह, अभय प्रताप सोनकर, बिपिन यादव, पप्पू यादव, रॉयल यादव, जय प्रकाश सोनकर, शुभम कन्नौजिया, सूरज कुमार, विक्की यादव, राजन सेठ, यश सेठ, नितिन जायसवाल सहित तमाम शिवसैनिक मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iQu13z
Tags
recent