नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कलेक्ट्रेट स्थित क्रांति स्तंभ पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर देश में चल रहे 3 काले कानूनों के विरोध में जनसभा का आयोजन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने मोदी सरकार के नेतृत्व में लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में किसान आंदोलन को जनांदोलन के रूप में विकसित करने का आह्वान किया। साथ ही सरकार द्वारा लाए गए काले कानूनों का पर्दाफाश करते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से कारपोरेट घरानों एवं देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हित में नये कानून ला रही है। सरकार पूरी तरह से फासीवादी तरीके से काम कर रही है। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह, कामरेड यादव, सालिक राम पटेल, संदीप शर्मा, सुभाष पटेल, बसंत लाल, महेंद्र नाथ, कैलाश राम, रामदेव, इंद्रजीत पाल, अशोक पांडेय, लाल प्रकाश राही, श्रीपत सिंह, प्रवीण शुक्ला, किरण शंकर सिंह, जय प्रकाश सिंह, इंद्रजीत मौर्य, मुन्ना लाल गौड़, लालचन्द्र, डा. ज्ञानचन्द्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qHqd7l
Tags
recent