नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे। उन्होंने विकास भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जनपद में कुल 1,59,545 परिवार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं, जिसमें से कुल 90,916 ऐसे लाभार्थी परिवार है। जिनमें कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन चुका है, इन परिवारों में अब तक कुल 2,24,710 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। जनपद में अब तक 68629 ऐसे परिवार हैं जिसमें से अभी तक एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है। गोल्डन कार्ड विहीन परिवारों में गोल्डन कार्ड बनाने हेतु 10 मार्च से 24 मार्च 2021 तक विशेष अभियान चलाकर सभी लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनवाया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZSZn0A
0 Comments