नया सबेरा नेटवर्क
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिर्जापुर स्थित शक्तेशगढ़ आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के दर्शन के लिये पहुँचे। अखिलेश यादव के साथ पूर्व सांसद और मंत्री कैलाशनाथ सिंह यादव, पूर्व सांसद रामचरित निषाद, पूर्व विधायक बाबा दुबे , विधायक लक्की यादव और वरिष्ठ समाजसेवी लालचंद प्रजापति मौजूद थे।
इस दौरान अखिलेश यादव ने आश्रम में लगभग 3 घंटे रहे और स्वाजी के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व स्वामीजी कोरोना से पीड़ित हुए थे।अखिलेश यादव और स्वामीजी के बीच धार्मिक और आध्यात्मिक मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ। गौरतलब है कि इस आयोजन में अखिलेश यादव के करीबी वरिष्ठ समाजसेवी लालचंद प्रजापति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37V6r17
Tags
recent