नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी रामसिंह यादव ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व व विकास के सिद्धांत पर कार्य करता है। हिंदुत्व जहां राष्ट्रीयता का पर्याय है। वहीं विकास खुशहाली का सोपान है। उन्होंने बताया कि आगामी 5, 6 व 7 फरवरी को लहरतारा, वाराणसी में प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारियों सहित अंतर्राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित होंगे। उद्घाटन सत्र 5 फरवरी को सायंकाल 4 बजे ध्वजारोहण से होगा। उन्हेांने बताया कि अधिवेशन में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने, गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने, गुलामी का एहसास कराने वाले नामों को बदलने, काशी विश्वनाथ, श्रीकृष्ण जन्मभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने, उत्तर-प्रदेश को पुनः अवध प्रदेश बनाने आदि प्रस्ताव लाये जायेंगे। वहीं 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से खुला सत्र होगा। कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ अधिवेशन का समापन होगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3j62hI8
Tags
recent