नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के प्रभाव के बीच इस बार शानदार बजट पेश किया है। पिछली बार के 94 हजार करोड़ रुपए के हेल्थ बजट में इस बार 137 फीसदी की वृद्धि कर 2.23 लाख करोड़ रुपए करने की महत्वपूर्ण घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है। इस प्रकार की महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं उत्तर भारतीय समाज के कद्दावर नेता कृपाशंकर सिंह ने बजट पर दी है। कृपाशंकर सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि निमोनिया से 50,000 बच्चों की मौत हर साल होती है। इसे रोकने के लिए निमोकोक्कल वैक्सीन बच्चों को देने का प्रावधान बजट में किया गया है। इसके अलावा 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक्स शुरू करने, 15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर्स और 2 मोबाइल हॉस्पिटल शुरू करने की भी घोषणा बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर सामान्य लोगों को राहत देने का काम किया है।
पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने वॉलंटरी व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी लाए जाने की प्रशंसा करते हुए केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि वह पेट्रोल पर ढाई रुपये प्रति लीटर और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाने के निर्णय पर पुनःविचार करे। उन्होंने कहा कि सर्वसमान्य लोगों द्वारा रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर सेस (अधिभार) लगाने की घोषणा पर सरकार को विचार करना चाहिए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2L92n5a
Tags
recent