नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। शेख बदरुद्दीन आजमी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट व सिटी नर्सिंग होम शाहगंज द्वारा 10वां वार्षिक एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 550 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण के बाद 5 दिन की निःशुल्क दवा वितरण करते हुये निःशुल्क खून की जांच भी की गई। इसके पहले शिविर का उद्घाटन अयोध्या प्रसाद तिवारी थानाध्यक्ष पवई ने किया। तत्पश्चात् सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के गरीब मजदूर वर्ग के लोगों की मदद के लिए लोगों को ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। विशिष्ट अतिथि मौलाना मोहम्मद राफे ने संस्था की तारीफ करते हुए खिदमाते खल्क को एक नेक काम बताते हुए कहा कि ऐसे कामों की जरूरत है। अन्य अतिथियों में जोगिंदर सिंह व नौशाद अहमद आजमी रहे। शिविर में डा. जेपी दूबे, डा. महफूज, डा. हुमैरा बानो, डा. रेहान, डा. मुस्तकीम, डा. खुर्शीद, डा. हामिद रहमान, डा. खुर्शीद, डा. सिकंदर यादव, दीपक कुमार, कृपा यादव ने योगदान दिया। कार्यक्रम संयोजक डा. सैय्यदा हुमैरा बानो ने समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में संस्थाध्यक्ष डा. तारिक बदरुद्दीन शेख ने मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सादिक, डा. वसीम, शशिकांत यादव, अजीम अहमद, बृजेश दुबे के प्रति आभार जताया।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aUscQr
Tags
recent