नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तेजपुर स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय पर बीती रात चहारदीवारी फांद करके परिसर में घुसे चोरों ने छठी बार चोरी को अंजाम दिया। आफिस के दरवाजे को तोड़कर आफिस में रखी गोदरेज की आलमारी को भी तोड़ दिया। आलमारी में रखे विद्यालय के स्टेपलाइजर व चाभियों का गुच्छा उठा ले गये। वहीं रसोईघर का ताला तोड़कर मिड डे मील के सभी बर्तन उठा ले जाने वाले चोर स्टोर रूम का भी ताला तोड़ दिये। जब सुबह प्रधानाध्यापक धीरज सिंह कश्यप विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय का ताला व दरवाजा टूटा देख अवाक रह गए। चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी जिस पर पहुँचे उपनिरीक्षक अजय शर्मा ने चोरी गये सामानों के बारे में जानकारी ली। बता दें कि विद्यालय पर लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न किये जाने से चोरों के हौंसले बुलन्द हैं। वहीं प्रधानाध्यापक लगातार हो रही चोरियों से अवाक हैं।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3r1Oqpw
Tags
recent