नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हिस्से में एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में आधारभूत सुविधाओं के अंतर्गत स्मार्ट वर्चुअल क्लास रूम सिस्टम को स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 2 करोड़ 19 लाख का अनुदान दिया गया है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न संकायों में 12 क्लास रूम को उच्चीकृत आधुनिक डिजिटल क्लास रूम बनाया जाएगा जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को होगा। इसके माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षा माध्यम को और सशक्त किया जाएगा। इससे विश्वविद्यालय तथा इससे जुड़े महाविद्यालयों को आने वाले समय में आनलाइन शिक्षा के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल क्लास रूम की सहायता से पाठ्यक्रमों की उपलब्धता आसानी से होगी। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में बायोटेक्नोलाजी विभाग के डा. मनीष गुप्ता तथा इंजीनियर संकाय के डा. रजनीश भास्कर द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव पर उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दे दी है। इस मौके पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रोफेसर बीबी तिवारी, प्रो. राम नारायन, प्रो. वीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, डा. राजकुमार, डा. मानस पाण्डेय, डा. अविनाश पाथर्डिकर, डा. जान्हवी श्रीवास्तव, कुलसचिव, सहायक कुलसचिवगण, शिक्षक आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bLfD9j
Tags
recent