नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस की गाडि़यों में तोड़फोड़, घंटो रहा चक्का जाम
वर्चस्व की जंग का मामला आया सामने, मुकदमा दर्ज
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र से महज दो सौ मीटर दूर मंगलवार को अपराधियों ने मखमेलपुर गांव के निर्वतमान ग्राम प्रधान राजकुमार यादव को करीब तीन बजे दिन दहाड़े सरे राह गोलियों से छलनी कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौक्े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पथराव व पुलिस की गाडि़यों में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। जिसके चलते पुलिस को उल्टे पांव जान बचा कर भागना पड़ा। बाद में डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरन नैय्यर सहित कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और घंटो चली वार्ता के बाद शव को अपने कब्जे में लिया।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद अपराधियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान घंटो चक्का जाम जौनपुर शाहगंज मार्ग के कोयरीडीहा बाजार में लगा रहा। घटना के पीछे दो वर्ष पूर्व सपा नेता लालजी यादव के हत्यारों की पैरवी करना बताया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर दो लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रधान राजकुमार यादव 50 वर्ष तीन बजे अपनी बाईक से जौनपुर जा रहे थे तभी पीछे से बाईक सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक कर पांच गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। सूचना मिलते ही प्रधान के परिजन व समर्थक पुलिस के कब्जे से शव को लेकर कोईरीडीहा बाजार पहुंच गए और चक्का जाम कर दिया। आनन फानन में डीएम व एसपी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों क ो समझाने बुझाने का प्रयास किया। परिजनों की मांग थी कि मृतक ग्राम प्रधान के परिजनों को पचास लाख रूपये मुआवजा व हत्यारों को गिरफ ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंचे मल्हनी विधायक लकी यादव, सपा नेता हिसामुददीन शाह, राजन यादव, श्याम बहादुर पाल, ने परिजनों से बातचीत कर किसी तरह शव पुलिस के सुपुर्द कराया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3u42rVt
0 Comments