रिंकू शर्मा हत्याकांड में मोमबत्ती जलाकर दी सच्ची श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork

रिंकू शर्मा हत्याकांड में मोमबत्ती जलाकर दी सच्ची श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
नालासोपारा, महाराष्ट्र। पालघर, जिला के नालासोपारा शहर में नई दिल्ली, रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर पावर आफ यूथ राहुल सिंह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष, नालासोपारा शहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया ।वही उनके सहयोगी राष्ट्रीय बजरंग दल नालासोपारा विधानसभा सह मंत्री विजेंद्र उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लिया मंगोलपुरी इलाके में समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की चाकू घोंप कर हत्या कर दी दुस्साहस का आलम यह था कि खून से रिंकू शर्मा लखपत अवस्था में अस्पताल ले जाते समय भी रिंकू पर हमला किया और अस्पताल में घुसकर उसकी मां को भी घायल कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपी जाहिद मेहताब दानिश और इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार के मुताबिक कुछ माह पहले राम मंदिर के लिए रैली निकालने के कारण रिंकू से हमलावर रंजिश रखते थे वही जब हमने पावर आफ यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह से जब बात की तो उन्होंने कहा कि रिंकू शर्मा को न्याय मिलना चाहिए नहीं तो इसके लिए उग्र आंदोलन पावर आफ यूथ की तरफ से किया जाएगा वहीं महाराष्ट्र  उपाध्यक्ष आतिश सावन ने भी हमेशा हिंदुओं की हत्या को लेकर आवाज उठाई है पालघर संतों को भी हत्या को लेकर उन्होंने कहा संतों के साथ भी राजनीत हो रही है। आखिर कब तक हिंदुओं को राजनीत की बलि चढ़ाया जाएगा। पालघर जिला उपाध्यक्ष हेमंत जी ने भी श्रद्धांजलि समारोह में मौजूद थे अभिषेक पाल राहुल शर्मा रोहित शर्मा वही राष्ट्रीय बजरंग दल स मंत्री नालासोपारा विजेंद्र उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं के साथ पावर आफ यूथ के साथ खड़ा रहने का वादा किया।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3d6n0KZ
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534