नया सबेरा नेटवर्क
जिला प्रचारक पहुंचे बस्ती में लेने सहयोग राशि
बरईपार, जौनपुर। राम मंदिर निर्माण में चल रहे सहयोग के क्रम में आज आरएसएस के जिला प्रचारक ओमप्रकाश जी मछलीशहर कोतवाली के रामपुर बनवासी बस्ती में राम मंदिर समर्पण निधि के लिए पहुंच गए। कारण वनवासियों ने अपने गाढ़ी कमाई का कुछ अंश भगवान राममंदिर में सहयोग की इच्छा जाहिर किया तो उनके उत्साह को देखकर स्वयं आरएसएस जिला प्रमुख ही पहुच गए। उनके पहुंचते ही वन वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उत्साह से बस्ती में ले जाकर बैठाया उक्त गांव में कुल 14 बनवासी परिवार हैं सभी ने पूर्व में आग्रह किया था कि राम मंदिर निर्माण में वह भी अपना छोटा सा सहयोग देना चाहते हैं। जब इसकी सूचना जिला प्रचारक को हुई तो वह स्वयं ही बस्ती में आकर उनकी सहयोग राशि ले गए सभी ने ₹10 का कूपन कटवा कर राम मंदिर निर्माण अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में सभी का सहयोग अपेक्षित है समाज के किसी और को भी छोड़ना नहीं है। सहयोग राशि कितनी भी जा रही यह मायने नहीं रखती है। लोगों का समर्पण देखा जाता है जैसा कि आज रामपुर कि इस बस्ती में दिखा वनवासी समुदाय के लोगों का समर्पण देखकर ऐसा लगा कि आज समाज का उच्च और निम्न वर्ग सहयोग करने के लिए आतुर है बस जरूरत है उनके पास पहुंचने की धन संग्रह के समय सुनील कुमार पांडेय, अजय कुमार मिश्रा, विकास तिवारी,लक्ष्मी कांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3piydKW
0 Comments