नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी महिला महाविद्यालय में राजपथ परेड से लौटी स्वयंसेविका स्नेहा मिश्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ वंदना सिंह के साथ-साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजश्री सिंह, डॉक्टर शालिनी सिंह, डॉक्टर पूनम सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व भी लगातार तीन वर्षों से महाविद्यालय की पूर्व स्वयं सेविकाएं क्रमशः वंदना यादव, ममता चौबे एवं रुखसार बानो का पीआरडी परेड में चयन हो चुका था।
यह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं टी डी महिला महाविद्यालय के लिए बहुत गर्व का विषय है कि अब तक के इतिहास में पहली स्वयंसेविका स्नेहा मिश्रा ने राजपथ परेड में प्रतिभाग कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साथ-साथ महाविद्यालय का भी नाम गौरवान्वित किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3atIFKf
Tags
recent