नया सबेरा नेटवर्क
चिकित्साधिकारी डॉ धीरज यादव ने किया 96 लोगों का उपचार
मेले में कोविड-19 ,शुगर, बी पी व दांत का हुआ जांच
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुगराबादशाहपुर के गांव निभापुर में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान चिकित्सकों ने 96 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। जरूरतमंदों को दवा वितरित करते हुए गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की काउंसलिंग की गई। इसमें 55 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई। निभापुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर में लगे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला में क्षेत्र के दूरदराज स्थित गांव निभापुर, बड़ागांव, कबीरपुर, गरियाव व मुंगरा बादशाहपुर आदि जगहों से आए महिलाओं पुरुषों को जांच कर मुफ्त दवा वितरित की गई यहां पहुंचने वालों में अधिकांश सेठ, चर्म रोग ,सांस, टी वी, शुगर, बीपी, दांत व कोविड-19 के मरीजों की जांच हुई। केंद्र के इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ धीरज यादव , फार्मासिस्ट रतन गौतम, नेत्र सहायक डॉ कमलेश चंद्र ,डेंटल एंड हाई हाईजेसिट प्रमोद, वॉर्ड बॉय राजेंद्र प्रसाद पटेल, सीएसओ आरा, नर्स नीलम व एलटी बीआर जाटव आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b045zW
Tags
recent