नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबदशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर स्थित सराय डिंगुर के पास शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे दो बाइक की हुई आमने सामने की भिड़ंत में अधेड़ समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताते हैं कि मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के मजगवा निवासी 25 वर्षीय आदर्श पुत्र राधेश्याम अपने बाइक से बाज़ार आ रहे थे तभी सामने से आ रहे बाइक के चालक रामजीत पुत्र मन्नर उम्र 55 वर्ष निवासी जनौर थाना महराजगंज जौनपुर से हुई आमने सामने की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो की मदद से उन्हे पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ हेतु दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2MRFDaY
Tags
recent