नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय विकास क्षेत्र के उकनी ग्राम में आयोजित पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में कुल करीब साढ़े चार सौ पशुओं का उपचार राजकीय पशु चिकित्सालय मुंगराबादशाहपुर के पशुचिकित्सधिकारी डा० डी0 डी0 सरकार एवं उनकी टीम द्वारा किया गया । इसके पूर्व मंत्रोच्चार के साथ गौ माता की पूजा अर्चना करने के पश्चात समाजसेवी शैलेश सिंह ने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया । इस दौरान आसपास के अनेक गांवों के पशुपालकों द्वारा अपने अपने विभिन्न बिमारियों से ग्रसित पशुओं का उपचार कराया गया । उपस्थिति पशुपालकों ने समाज सेवी शैलेश सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से पशुपालकों को काफी फायदा मिलता है । पशु चिकत्साधिकारी डा० डी0 डी0 सरकार ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए पशुओं को विभिन्न रोगो से बचाव करने की विस्तृत जानकारी देते हुए उनके खान पान ,साफ सफाई के बारे में भी जानकारी दी । इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी संजय सिंह सहित सभी अन्य चिकित्साकर्मी , गांव के प्रबुद्ध जन अभय त्रिपाठी, देवी प्रसाद , दिनेश तिवारी, राम शिरोमणि यादव, गंगाराम, रामरतन यादव, संजय तिवारी, वीरेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rMmshh
0 Comments