नया सबेरा नेटवर्क
क्रिकेट कोच का खिलाड़ियों ने किया स्वागत
जौनपुर। देश के छोटे शहरों में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है सही कोचिंग व खिलाड़ियों में संयम, धैर्य, लगन की ज्वाला को प्रज्वलित करने की। खिलाड़ी धैर्य व लगन से देश का नाम रोशन करेंगे। जयपुर और जौनपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों को सही दिशा देने का काम एमएच क्रिकेट अकादमी जयपुर करेगी। यह बातें उत्तर पश्चिम रेलवे क्रिकेट कोच व बीसीसीआई ‘ए’ लेवल कोच शब्बीर हुसैन ने नगर के शिया कालेज स्थित क्रिकेट एकेडमी में पहुंचकर कही। एकडमी में पहुंचने पर शब्बीर हुसैन का स्वागत बुकें एवं मालाओं से किया गया। उन्होंने नेट पर पहुंचकर खिलाड़ियों को क्रिकेट की नवीन जानकारी दी। बच्चों से कहा कि अगर किसी प्रकार की जरूरत हो तो हमारे व्हाट्सएप पर अपने शंकाओं का समाधान कर सकते हैं। एकेडमी संचालक विवेक यादव ने शब्बीर हुसैन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रवीण श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, एएम डेजी, आसिफ जकरिया, शिवेंद्र सिंह, राजीव शर्मा, बिलाल अहमद, दीपक चौहान, अली अनुश, अदनान हुसैन आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Mxr38p
Tags
recent