नया सबेरा नेटवर्क
मिशन शक्ति के तहत हुई संगोष्ठी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की महिला शिक्षकों ने मिशन शक्ति के तहत कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा से मिशन शक्ति समन्वयक डा. जान्हवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गांव कुकड़ीपुर के जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय मंगदपुर में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें परामर्शदाता डा. झांसी मिश्रा ने वैश्विक महामारी कोरोना से कैसे बचा जाए इस संबंध में वृहद रूप से जानकारी दी। परामर्शदाता डा. पूजा सक्सेना ने छात्राओं को मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं एवं उससे बचने के उपाय के संबंध में जानकारी दी। डा. जान्हवी श्रीवास्तव ने छात्राएं खेल के माध्यम से कैसे अपनी स्मृति क्षमता को बढ़ा सकती हैं इस विषय में मनोवैज्ञानिक रूप से समझाया। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी बात में तनाव न लें, वह हर काम सरलता के साथ करें। उन्हें सैनिटाइजर और मास्क के साथ-साथ सेनेटरी पैड भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. जया शुक्ला ने किया। आभार डा. प्रियंका कुमारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भीम यादव एवं महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39UyiA1
0 Comments