नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। चारु काव्यांगन द्वारा आयोजित काव्य एवं सम्मान समारोह आचार्य ओम नीरव जी की अध्यक्षता व रेनू द्विवेदी के कुशल संचालन में अवध महोत्सव (बगला बाजार)में विधिवत सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ शोभा दीक्षित भावना जी व विशिष्ट अतिथि श्री कमल किशोर भावुक जी व श्री चन्द्र देव दीक्षित जी व डॉ हरि फैजाबादी जी रहे।इस अवसर पर चारु काव्यश्री सम्मान से सम्मानित हुए श्री श्रीश चन्द्र दीक्षित जी और कार्यक्रम का आयोजन श्री विनोद कुमार द्विवेदी जी ने किया ।जिसमें हास्य की फुलझड़ियों के साथ ही शृंगार रसधार ने साहित्य प्रेमियो को आनन्दित किया।कवि सम्मेलन में श्री मंजुल मिश्र मंजर जी, श्री कुँवर कुसुमेश जी, श्री विपिन मलीहाबादी जी,प्रतिभा गुप्ता जी, भारती पायल जी, डॉ सुभाष चन्द्र रसिया जी, योगी योगेश शुक्ल जी, शिवा शुक्ल जी,हर्ष पांडेय जी, शिखा सिंह प्रज्ञा जी, खुशबू पांडेय जी आदि ने अपने सुंदर काव्यपाठ से कार्यक्रम को उचाइयां प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभा गुप्ता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jIdMG0
Tags
recent