Adsense

रोवर्स रेंजरों को विषम परिस्थितियों में जीने की मिलती है सीख | #NayaSaberaNetwork

रोवर्स रेंजरों को विषम परिस्थितियों में जीने की मिलती है सीख | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
पांच द्विवसीय  स्काउट/ गाइड  प्रशिक्षण शिविर शुरू
जलालापुर/सुइथाकलां,जौनपुर। क्षेत्र के सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान गुड़बड़ी मंे पांच द्विवसीय  स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थिति सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता बलभद्र मिश्र ने झंडा रोहण फ्लैग -सिरेमनि स्काउट किया गया।श्री मिश्र ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से जीवन मे सफल होने के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करने की शिक्षा  प्राप्त होती है । जलालपुर संवाददाता के  अनुसार पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समापन अवसर पर कुटीर पीजी कालेज चक्के में रोवर रेंजर को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में  प्राचार्य मेजर डॉ. रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा की विषम परिस्थितियों में प्रकृति के साथ जीने की सीख रोवर रेंजर के पास है। विशिष्ट अतिथि के  रूप  में महिला सशक्तिकरण संयोजक डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण से बच्चों की शारीरिक, मानिसक विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ रमेशचंद्र दुबे ने  बच्चों के नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। 

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bHBVJj

Post a Comment

0 Comments