Adsense

समाज में असमानता सबसे बड़ी हिंसा:आलोक सिंह | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क 
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के रसड़ा गांव स्थित बौद्ध धम्मं प्रांगड़ में आयोजित संत शिरोमणि रविदासजी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि समाज में व्याप्त असामनता सबसे बड़ी हिंसा है।क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को सबसे पहले सम्मान की आवश्यकता होती है।उन्होंने महात्मा बुद्ध, संत रविदास, डॉ. अम्बेडकर, ज्योति बाबू फुले व दक्षिण भारत के अनेकों तत्कालीन संतो ,समाज सुधारको के प्रेरक प्रसंगो व उनके द्वारा समाज को दिए गए संदेशों व किए गए कार्यों को विस्तार से बताते हुए लोगों को दलितों,मजलूमों व जरूरत मंद लोगों की सेवा करने की अपील करते स्वयं आत्मसात करने को कहा।विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य राम जनम जी व पूर्व प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय श्रीमती विद्या  ने संत शिरोमणि रविदास के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर घनश्याम सिंह, अंकित सिंह, धीरेंद्र सिंह, राजाराम,डॉ. के एल सोनकर, सुदशर््ान मौर्य, अम्बिका, जंग बहादुर, ओम प्रकाश, गोविंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dRq5id

Post a Comment

0 Comments