एनएसएस की विशेष साप्ताहिक शिविर का हुआ भव्य समापन | #NayaSaberaNetwork

राजा श्री कृष्णदत्त पीजी कालेज जौनपुर में एनएसएस की विशेष साप्ताहिक शिविर का हुआ भव्य समापन | #NayaSaberaNetwork


राजा श्री कृष्णदत्त पीजी कालेज जौनपुर में एनएसएस की विशेष साप्ताहिक शिविर का हुआ भव्य समापन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना राजा श्री कृष्णदत्त पीजी कालेज के द्वारा सात दिनों से चल रहे विशेष साप्ताहिक शिविर का समापन रविवार को संम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ प्रॉक्टर डॉ. सुधा सिंह ने कहा कि कोस कोस पर बदले पानी, चार कोस पर बानी... ये कहावत मातृभाषा की महत्ता समझाने के लिए पर्याप्त है। विश्व में भाषाई व सांस्कृतिक विविधता व बहुभाषिता को बढ़ावा देने और विभिन्न मातृभाषाओं के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से  मातृभाषा दिवस मनाया जाता है। विशिष्ट अतिथि डॉ निशीथ कुमार ने कहा किएनएसएस की विशेष साप्ताहिक शिविर से बच्चों में देश भक्ति की ज्वाला उत्पन्न होती है जिससे प्रेरित होकर वालंटियर देश की सेवा करने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डॉ.) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसके लिए सभी कार्यक्रम अधिकारी बधाई के पात्र है, इन सात दिनों में सभी वालंटियर जो कुछ भी सीखे है उसे अमल में लाने का प्रयास करें। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रागिनी राय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सिखाती है जीने की कला। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष पांडेय ने कहा कि इस शिविर के दौरान आप लोग जो कुछ भी सीखें है उसे आत्मसात करें, इस दौरान डॉ. पांडेय ने विशेष शिविर के दौरान शिविरार्थियों के द्वारा किये गए कार्यो की जिक्र करते हुए स्वयंसेवक और सेविकाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ. राजेन्द्र सिंह ने कहा लक्ष्यहीन व्यक्ति होते है सूखे पत्तों के समान। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्याम सुंदर उपाध्याय ने कहा कि असहायों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य, और सभी शिविरार्थी  हमेशा गरीबों की मदद के लिए आगे आने का कार्य करें। इस अवसर पर वरिष्ठ लेखाकार सुधाकर मौर्य, सौरभ उपाध्याय, संतोष शुक्ला, ओमप्रकाश, मीडिया प्रभारी बृजमोहन गुप्ता, सुमित सिंह, विशाल कुमार, आफताब, नित्या गुप्ता, सपना यादव, सोनल मिश्रा,रितु मौर्य, कृति मिश्रा, मानसी अग्रहरि, रिया यादव, जागृति शर्मा, अमृता, वर्तिका मौर्य आदि  उपस्थित रहे।


*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad



*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad
 



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3k7qaQ9
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534