Adsense

गुरू नाबालिक शिष्या को लेकर फरार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शिक्षक की इस कृत्य से गुरू शिष्या के रिश्ता हुआ तार-तार
छात्रा की पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, पुलिस छानबीन में जुटी
केराकत,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र घुरूरपुर स्थित श्री लालती कुमदेश्वर इंटर कालेज की कक्षा सात की छात्रा को लेकर शिक्षक डेविड बहला फुसला कर गुरूवार की रात फरार होने का मामला सामने आया। इससे गुरू शिष्य का रिश्ता तार-तार हो गया। छात्रा की पिता की तहरीर पर थाना कोतवाली में धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं एडीजी जोन वाराणसी और आईजोन वाराणसी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रा की शीघ्र बरामदगी के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक शिक्षख डेविड करीब एक वर्ष पूर्व उक्त कालेज में शिक्षक के तौर तैनात हुआ था और प्राइवेट ट्यिूशन भी करता था। इस दौरान उक्त छात्रा भी ट्यिूशन पढ़ने जाती थी। परिवार वालों का आरोप है कि इस दौरान उसने झांसे में लेकर नाबालिक छात्रा को लेकर गुरूवार की रात फरार हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना कालेज के प्रबंधक तथा पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की। 

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pJ1cb7

Post a Comment

0 Comments