नया सबेरा नेटवर्क
मिर्जापुर: रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल ने मार्च 2020 से फरवरी 2021 तक की पूरी फीस कोरोना काल की वजह से माफ की, बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस अनवरत जारी है।
2021-2022 सत्र में प्रवेश लेने वाले बच्चों का प्रवेश शुल्क भी माफ़ करने का निर्णय लिया गया।
सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली के प्रावधानों के अनुरूप 12वीं तक शिक्षा देने के साथ साथ बच्चों को जे ई, नीट, एन डी ए एवं प्रशासनिक सेवा के लिए तैयारी करवाना, बच्चों और अभिभावकों के सपनों को साकार रूप देने के लिए आधारभूत ढांचा तैयार कर लिया गया है। योग्य एवं परिणाम देने वाले शिक्षकों का चयन कर लिया गया है।खेलकूद एवं व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश संस्था के चेयरमैन डॉ अम्बरीष दुबे ने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को दिया। मैनेजर श्रवण सिंह ने कॉरोना महामारी की वजह से उत्पन्न आर्थिक तंगी को ध्यान में रखते हुए प्रबन्धन समित द्वारा लिए गए निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उच्च कोटि की शिक्षा व्यवस्था देने का संकल्प व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3azJylJ
0 Comments