स्व० सुधाकर सिंह के व्यक्तित्व से परिवार को मिल रही प्रेरणा : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

> सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय एवं बीटीसी कालेज में मनी 11वीं पुण्यतिथि

>22 पुरातन छात्रों को किया गया पुरस्कृत

फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय एवं बीटीसी कालेज परिसर में शुक्रवार को स्व० सुधाकर सिंह की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। उधर बीटीसी के 22 पुरातन छात्रों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिक्षा एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि मेरे बड़े भाई स्व० सुधाकर सिंह हम लोगो के बीच नही हैं लेकिन उनका आशीर्वाद और प्रेरणा परिवार को मिलता रहता है।
उन्होंने परिवार को एक सूत्र में बांधकर एकता का जो पाठ पढ़ाया और पूरे परिवार को संगठित कर जो प्रेरणा दी उसको हमारे बच्चे आगे बढ़ा रहे हैं। इससे मुझे काफी खुशी हो रही है। कालेज के प्रबंधक उनके बड़े पुत्र अरविंद सिंह ने अपने पिता के नाम पर क्षेत्र के बच्चों व बच्चियों के बेहतर शिक्षा के लिए जिस शिक्षण संस्थान की स्थापना की वह दिन प्रतिदिन प्रगति के पद पर अग्रसर है।
इस शिक्षण संस्था से शिक्षा प्राप्त कर लोग आगे बढ़ रहे हैं। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रदेश कर्मचारी संघ के सदस्य अजय सिंह, हरिवंश सिंह, उमाशंकर सिंह ने भी अपने विचार रखे। संचालन डा० कुँवर सिंह ने किया।
बीटीसी के प्राचार्य डॉ० आनन्द दुबे व प्राचार्या डॉ० रूबी राय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राहुल सिंह, विनय सिंह, रवींद्र प्रकाश मिश्र, सुनील सिंह, सन्तोष सिंह, मनीष सिंह, सदानन्द सिंह, दुर्गेश सिंह, शिव बचन आदि मौजूद रहे।


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pYgZ5G

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post