नया सबेरा नेटवर्क
जंगीपीजी कालेज का मनाया गया 16वां वार्षिकोत्सव
15 मेधावियों को साइकिल व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
जलालपुर,जौनपुर। शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास की कुंजी है मानव को जन्म से लेकर मृत्यु तक एक महत्वपूर्ण समय निभाती है। विद्यालयों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उसे तराशने वालों की कमी है। वर्तमान सरकार नौकरी देने को कौन कहे आज नौजवानों से नौकरियों छीनी जा रही हैं जहां नौकरी मिलने की संभावना थी उसका निजीकरण किया जा रहा है उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह पटेल ने जंगी पीजी कॉलेज अकबरपुर के 16 वें वार्षिक उत्सव समारोह में छात्रों छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव तथा महेश प्रसाद अहिरवार प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग बीएचयू वाराणसी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद तूफानी सरोज प्रबंधक जंगी पीजी कॉलेज असबरपुर एवं डॉक्टर अवधेश नारायण मिश्र पूर्व प्राचार्य बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर जौनपुर ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के 15 मेधावी छात्रों को साइकिल, प्रस्ति पत्र, गोल्ड मैडल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्म सेन एवं दिनेश कुमार ने किया । इस अवसर पर डाक्टर अवधनाथ पाल, प्राचार्य डॉ मीताराम पाल, मुन्नी देवी, रत्नाकर चौबे, रमेश साहनी, धनंजय सरोज, नीरज पहलवान, सुरेश यादव, कैलाश नाथ, ज्ञान प्रकाश, धनशीला यादव,अर्चना, छेदीलाल, विनोद यादव, आरती, सविता, डॉ अंजूलता चंद्र सेन सरोज के अलावा छात्र छात्राए तथा अभिभावक मौजूद रहे ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ujHh63
Tags
recent