Adsense

विवि के बंटवारे पर सरकार को ठोस नीति बनानी होगी: डा.विजय | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
प्रत्यावेदन को तीन माह के अंदर निस्तारित करने का आदेश
जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले का शिक्षकों ने किया स्वागत
जौनपुर। अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना व पूर्व में स्थापित विश्वविद्यालयों के समान वित्तपोषण को लेकर  जनहित याचिक की गई थी, जिसमें  उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि शिक्षक संगठनों के प्रत्यावेदन को 3 माह के भीतर विधिसंगत रुप से निस्तारित करें। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह  उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अब प्रदेश सरकार को नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना व पूर्व से स्थापित राज्य विश्वविद्यालयों के बंटवारे तथा समान वित्तपोषण को लेकर निश्चित रूप से ठोस नीति बनानी होगी।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जो बंटवारे के बाद आर्थिक संकट की स्थिति में आता उसे एक बड़ी राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के समान वित्त पोषण का इंतजाम भी राज्य सरकार को करना होगा। जनिहत याचिका दायर करने वाले शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि न्यायालय ने प्रदेश सरकार द्वारा मनमाने ढंग से राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना व बंटवारे पर शिक्षक संगठनों की आपत्ति को गंभीरता से लेते हुए यह निर्देश दिया है। न्यायालय के इस निर्णय से प्रदेश सरकार को झटका लगा है और उसे संवैधानिक सीमा में रहते हुए विधिक एवं न्यायोचित रूप से राज्य वि·ाविद्यालयों की स्थापना, उनके सामान वित्तपोषण व बंटवारे पर नीति बनानी होगी। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अपने स्थापना काल से लेकर अब तक तीसरी बार टूटने जा रहा है। यदि आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हुई तो पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध आजमगढ़ और मऊ जनपद कट जाएंगे और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय आर्थिक रूप से जर्जर हो जाएगा। 

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2NfOh3d

Post a Comment

0 Comments