Adsense

अटल महाविद्यालय के लिए जमीन चिन्हित करें: नोडल अधिकारी | #NayaSaberaNetwork

अटल महाविद्यालय के लिए जमीन चिन्हित करें: नोडल अधिकारी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में डीएम को दिए कई निर्देश
सड़क खोदने के 15 दिन बाद तुरंत कराई जाय मरम्मत
जौनपुर। सचिव, स्वास्थ्य शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी द्वारा गत देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।  समीक्षा बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि नहर विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जा हो तो उसकी सूची उपलब्ध कराएं तथा उसे खाली करायें। उन्होंने कहा कि जिन गांवों की चकबंदी शेष है उनमें चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण करें। नोडल अधिकारी द्वारा नहरों की सफाई की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिए गए कि नहरों की सफाई गुणवत्तापरक कराई जाए, जिससे पानी टेल तक पहुंच सके। शहर की सड़कों को बेहतर स्थिति में करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शहर के चारों तरफ एक आउटररिंग तथा एक बाइपास बनाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाये। सभी रेलवे क्रॉसिंग पर उपरगामी सेतु बनाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। नोडल अधिकारी ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत में वृहद गौशाला बनवाने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया। चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाएं, अभी तक केवल 26 प्रतिशत ही गोल्डेन कार्ड बनाए जा सके हैं। शहर में अमृत योजना संचालित है जिसके तहत सीवर लाइन डाली जा रही है। नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सीवर लाइन हेतु सड़क खोदने के 15 दिन के अंदर सड़क की मरम्मत अवश्य कराएं, सड़क खोदते समय लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन डालने की शुरु आत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने के स्थान से शुरू करें। उन्होंने कहा कि शहर में जिन लोगों को पानी का कनेक्शन दिया गया है उनसे पानी के बिल की वसूली करें। जनपद में मत्स्य पालन के साथ-साथ सीप तथा झींगा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रबंधक डेयरी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने कहा कि जनपद के लिए एक अटल महाविद्यालय बनवाने हेतु जमीन चिन्हित करें तथा शासन को प्रस्ताव भेजे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाया जाएगा तथा जनपद में अधिक से अधिक विकास कार्य कराए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, समस्त उप जिलाधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ugvNQt

Post a Comment

0 Comments